लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

"हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत ललित कला अकादेमी, क्षेत्रीय केंद्र, अलीगंज, लखनऊ में एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला





"हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत ललित कला अकादेमी, क्षेत्रीय केंद्र, अलीगंज, लखनऊ में आज एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में  लखनऊ विश्वविद्यालय एवं शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं कलाकारों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के सैकड़ो छात्रों ने प्रतिभाग किया । इन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कैनवास एवं पेपर  पर उत्कृष्ट चित्रकारी की। कार्यशाला में सृजित कलाकृतियों में देशभक्ति की भावना विशेष रूप से झलक रही थी। कलाकारों ने अपने रंगों और ब्रश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भारतीय सेना की सेवा, साहस एवं पराक्रम की प्रेरक कहानियों तथा देशवासियों की मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा को चित्रित किया। तिरंगे की शान, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और एकजुट भारत का संदेश प्रत्येक चित्र में स्पष्ट दिखाई दे रहा था।


कैनवास पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले प्रमुख कलाकारों में सिमरन, शिवम, अनुराग, गगनदीप, सर्वेश, अविनाश, हर्षित, नीता कुमारी, दिवेश, शेजान, प्रतिभा, प्रिया, रितु, आकांक्षा, हर्षिका, वंदना, प्राची, धीरेंद्र, मानसी, उदय, गौतम, शशि , वंशिका, मानसी, शिवांश एवं भूमिका शामिल रहे। इन सभी ने अपनी-अपनी शैली में भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव को कैनवास पर जीवंत किया।


कार्यक्रम के अतिथि श्री भृगु सिंह, निदेशक, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सचिव डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही  अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री रति शंकर त्रिपाठी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें रचनात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया।


क्षेत्रीय सचिव, डा. देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि, "हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य देशवासियों को राष्ट्रध्वज के सम्मान और एकता के सूत्र में पिरोना है। यह हमें हमारे गौरवशाली , स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान एवं राष्ट्रीय एकता की भावना की याद दिलाता है। अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर, प्रतिष्ठान या कार्यस्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है’ |

श्री रति शंकर त्रिपाठी जी ने कहा कि, “आज की इस चित्रकला कार्यशाला में बच्चों की रचनाओं में मैंने सच्ची देशभक्ति की झलक देखी। हर रंग और हर रेखा में मातृभूमि के प्रति प्रेम और सम्मान झलकता है”|

श्री भृगु सिंह ने कहा कि, “कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि विचार और भावना की अभिव्यक्ति है, और आप सबने यह साबित कर दिया। मेरा विश्वास है कि ऐसे प्रयास नई पीढ़ी में देश के प्रति जागरूकता और गर्व को और प्रगाढ़ करेंगे।”

इस अवसर पर केंद्र के अधिकारी कर्मचारी एवं कलाकार कला प्रेमी उपस्थित रहे ।