लखनऊ। सत्यबंधु भारत, गोमती नगर विस्तार में बनारस की मिठास घुली लखनऊ के नज़ाकत में , अवसर था पावर कपल विनोद मिश्र एवम अनीता मिश्रा के बनारसी मिठास के प्रतिष्ठान के भव्य उद्घाटन समारोह का , 18 जून की यादगार शाम , उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महा अधिवक्ता विनोद शाही ने फीता काट कर किया, भव्य शो रूम उत्तम व्यवस्था आयोजन में चार चांद लगा रही थीं, शहर के सभी नामचीन लोगों का जमावड़ा था क्षीर सागर में, मुख्य अकर्षण बनारसी टमाटर चाट , बनारसी कचौड़ी सब्जी, लाल चमचम, लाल खीरमोहन, खीर कदम परवल की मिठाई आदि का लोंगों ने भरपूर लुत्फ उठाया ।
पावर कपल विनोद मिश्रा एवं अनीता मिश्रा ने बताया कि प्रतिष्ठान में बनारस का स्वाद बनारस के कारीगरों द्वारा ही लखनऊ को मिलेगा। स्वच्छता और शुद्धता का बहुत ही बारीकी से ख्याल रखा जाएगा। बनारस की सुबह की तरह आपको क्षीर सागर में सुबह के समय कचौड़ी और जलेबी का आनंद प्रतिदिन मिलेगा।