लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

110 वर्षों की रामलीला परंपरा का गौरव – धनुष यज्ञ महोत्सव स्मारिका का भव्य विमोचन

 




लखनऊ।
अमराई गांव, इंदिरा नगर स्थित मेला धनुष यज्ञ मंडल द्वारा रविवार को “धनुष यज्ञ महोत्सव स्मारिका विमोचन समारोह” का भव्य आयोजन द रॉयल क्रेस्ट बैंक्वेट हॉल, जानकीपुरम विस्तार में किया गया। यह आयोजन 110 वर्षों से निरंतर चल रही अमराई गांव की रामलीला परंपरा की सांस्कृतिक और सामाजिक यात्रा को समर्पित रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि “रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में मर्यादा, सेवा और संस्कारों के पुनर्जागरण की प्रेरणा है।”

मेला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. दिनेश शर्मा का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें धनुष यज्ञ महोत्सव की 110 वर्षों की गौरवगाथा, पात्रों के संस्मरण और सामाजिक योगदान का विस्तार से उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लिटिल फाउंडर स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकारगण और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं संरक्षक श्री चंद्र शेखर त्रिवेदी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “यह स्मारिका न केवल एक परंपरा का दस्तावेज है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन मेला धनुष यज्ञ मंडल के निदेशक संतोष कुमार पांडेय ने किया।


स्मारिका के कुछ पृष्ठों की झलकियां