विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता) अपराध अनुसंधान विभाग में डॉ0 अखिलेश कुमार निगम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहकारिता (सीआईडी) के कुशल पर्यवेक्षण में माह जनवरी 2022 से अब तक विभिन्न अभियोग निस्तारण के क्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही में कुल 10 महत्वपूर्ण अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी तथा 2 अभियुक्त न्यायालय में आत्मसर्मपण किए । अन्य अभियोगों में गिरफ्तारी हेतु अलग - अलग टीमों का गठन किया गया है।
एसआईबी(कोऑप)सीआईडी0 द्वारा वर्ष 2022 में की गयी महत्वपूर्ण कार्यवाहियों/गिरफ्तारियों का विवरण निम्नवत हैं -
महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ :
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में सहकारिता (सी0आई0डी0) की विभिन्न टीमों द्वारा निम्नलिखित उल्लेखनीय गिरफ्तारी की गई हैं -
, 1. साधन सहकारी समिति लि0 जलोपुरा , थाना टुण्डला, जनपद – फिरोजाबाद में रू 6399871.35 (तिरसठ लाख निन्यानवे हजार आठ सौ इकहत्तर रूपये पैंतीस पैसे) के गबन के आरोपी जितेन्द्र पाल सिंह को सहकारिता प्रकोष्ठ की मेरठ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
2. जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ अन्तर्गत साधन सहकारी समिति लिO कनवारा में हुए 2470343.00 (चौबीस लाख सत्तर हजार तीन सौ तैंतालीस) रू0 के गबन के आरोपित अभियुक्त बृजेश कुमार शर्मा, प्रभारी सचिव को सहकारिता प्रकोष्ठ की लखनऊ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
3. जनपद- बुलन्दशहर थाना- पहासू के साधन सहकारी समिति लि0 पहासू में हुए 5000000.00 (पचास लाख) रूपये के गबन के आरोपित अभियुक्त वेदप्रकाश, तत्कालीन प्रभारी सचिव को सहकारिता प्रकोष्ठ की मेरठ टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
4. जनपद गोरखपुर के थाना सिकरीगंज अन्तर्गत सहकारी बैंक सिकरीगंज में हुए 3,54,24,836.00 रू0 (तीन करोड़ चौवन लाख चौबीस हजार आठ सौ छत्तीस रूपया) के आरोपित अभियुक्त रामनाथ पूर्व प्रबंधक को सहकारिता प्रकोष्ठ की गोरखपुर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
5. महामेधा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गाजियाबाद, में वर्ष 2020 के दौरान 99,85,12,347.00 ( निन्यानबे करोड़ पचासी लाख बारह हजार तीन सौ सैंतालीस) रूपये के गबन के आरोपीगण शिवकुमार शर्मा, ब्रजवीर सिंह, सुरेश चन्द्र शर्मा, ताराचन्द शर्मा एवं अरविन्द कुमार सिंह व रमेश चन्द्र भाटी को सहकारिता प्रकोष्ठ की मेरठ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अभियोजन इकाई द्वारा विभिन्न प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कराकर न्यायालय में लम्बित चल रहे कुल 21 अभियोगों का निस्तारण कराया गया।
डी0आई0जी0 श्री अखिलेश निगम द्वारा आज दिनांक 13 मई 2022 को अपराध गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें निरीक्षकों के साथ अभियोजन अधिकारी भी सम्मिलित हुए। प्रत्येक मामले की गहन समीक्षा की गई तथा उसके शीघ्र निस्तारण हेतु पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए। अभियक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनेक टीमें भी बनाई गई । अपराध गोष्ठी में प्रत्येक सेक्टर के कुछ अभिलेख चेकिंग के लिए मंगाए गए तथा सभी सेक्टरों में अभिलेखों की एकरूपता तथा उनको अद्यावधिक करने के सम्बन्ध में पर्याप्त निर्देश दिए गए।
नवांगतुक पुलिस महानिदेशक, सहकारिता श्री विश्वजीत महापात्र द्वारा सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया गया तथा उनके द्वारा विवेचनाओं के गुणवत्तापरक निस्तारण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देने तथा न्यायालय में लम्बित अभियोगों की प्रभावी पैरवी करने के सम्बन्ध में विशेष बल दिया गया।
डी0आई0जी0 ने सेवानिवृत्त कर्मियों के लम्बित पेंशन देयकों के भुगतान हेतु विशेष अभियान चलाया जिससे उनके काफी समय से लम्बित देयकों का भुगतान कराया गया तथा उनकी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया । इसके अतिरिक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रत्येक सेक्टर के कार्यालय की दशा सुधारने के लिए पर्याप्त सामग्री जैसे फर्नीचर, फोटो
स्टेट मशीन, इनवर्टर, आर0ओ0, कार्यालय हेतु परदे तथा अन्य सामग्री बजट के सापेक्ष उपलब्ध कराई गई तथा प्रत्येक सेक्टर को सक्षम एवं क्रियाशील बनाया गया। सहकारिता विभाग में स्वस्थ एवं सकारात्मक माहौल बनाने के लिए विभागीय नशामुक्ति सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत कर्मियों ने लिखित रूप से आजीवन किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु का सेवन न करने का संकल्प लिया तथा लगभग डेढ़ दर्जन नशे के आदी कर्मियों ने आजीवन नशीली वस्तु को छोड़ने का संकल्प लिया।
श्री अखिलेश निगम, डी0आई0जी0 सहकारिता द्वारा विवेचनाओं के सफल एवं गुणवत्तापरक निस्तारण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने तथा अनुशासित ढंग से विधान सभा चुनाव ड्यूटी करने हेतु 60 पुलिस कर्मियों को उत्तम प्रविष्टि तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
श्री अखिलेश निगम द्वारा बताया गया कि विभाग में ऊर्जापूर्ण सकारात्मक वातावरण हेतु समय- समय पर पुलिस कर्मियों के मध्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें पुलिस कर्मियों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया तथा अपनी अभिरुचियों का भरपूर प्रदर्शन भी किया।
अपराध गोष्ठी में श्री अबरार अहमद, पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती रीता शुक्ला पुलिस उपाधीक्षकअभियोजन संवर्ग से श्री सुरेन्द्र राम, श्री हैदर अली, श्री सुनील गुप्ता तथा सेक्टर के अभियोजन अधिकारीगण एवं विभिन्न सेक्टर प्रभारी व पैरोकार सम्मिलित हुए।