लखनऊ। मयूर उद्यान कल्याण समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी केजीएमयू के सहयोग से एक वृहद रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 01 जनवरी 2026, गुरुवार को अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मयूर उद्यान कॉलोनी पार्क, चाँदन-फरीदीनगर रोड, इंदिरा नगर, लखनऊ में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल होंगी। आयोजकों के अनुसार शिविर का उद्देश्य मानव कल्याण एवं जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन प्रदान करना है। समिति ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान करें तथा अपने परिवारजनों एवं परिचितों को भी इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित जांचें निःशुल्क की जाएंगी। इस शिविर में दंत रोग, सामान्य चिकित्सा, होम्योपैथी, आयुर्वेद, शल्य चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा, बाल रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग एवं कैंसर से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
आयोजकों ने बताया कि नियमित रूप से प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती, बल्कि इससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है और आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है। एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए समिति द्वारा जारी संपर्क सूत्रों पर संपर्क किया जा सकता है। आयोजकों ने शहरवासियों से इस मानवीय कार्य में सहभागी बनकर समाज सेवा में योगदान देने की अपील की है।

%20(26).jpeg)
