बाराबंकी। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर नाका सतरिख स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक पैदल मौन जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर लोगों ने भारत विभाजन की पीड़ादायक स्मृतियों और उससे प्रभावित लाखों लोगों के संघर्ष को याद किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक बाराबंकी के स्वर्गीय श्री चंद्र मौलि वर्मा सभागार में किया गया।
इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बैजनाथ रावत विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विभाजन की विभीषिका, उससे मिली सीख तथा सामाजिक एकता के महत्व पर विस्तृत विचार रखे।
मुख्य वक्ता महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह ने भी अपने संबोधन में पीड़ित परिवारों की कहानियों और उनके साहस का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत बनाया जाएगा ताकि इतिहास की ऐसी त्रासदियां दोबारा न दोहराई जाएं।