लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

साइलेंट किलर सर्वाइकल कैंसर से मातृशक्ति को सुरक्षित रखने का संकल्प



लखनऊ। समरसता सेवा संस्थान द्वारा संचालित *सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान* के अंतर्गत टीकाकरण एवं बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम निरंतर गति पकड़ रहा है। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किए जाने के बाद अब संस्थान अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में संगठन को और व्यापक स्वरूप देने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं।


इसी क्रम में समरसता सेवा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह से भेंट कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। श्री सिंह ने इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


संस्थान का मानना है कि जागरूक एवं प्रेरक व्यक्तित्वों का सहयोग इस अभियान को प्रदेश स्तर तक व्यापक बनाने में बल प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित राज यादव, कोषाध्यक्ष लखन द्विवेदी, संतोष चौधरी, संतोष पांडेय एवं शुभम रावत उपस्थित रहे।


संस्थान का संकल्प है कि *"आपके सहयोग की यह सरिता यहीं न रुके, बल्कि समाज निर्माण की धारा में सतत प्रवाहित होती रहे।"