लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

मनीषा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, ना सीमेन, ना चोट के निशान, सेम हैंडराइटिंग, कीटनाशक दवा...

 Manisha Murder Case: टीचर मनीषा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मनीषा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मनीषा के शरीर से कीटनाशक दवा मिली है, जिसका उसने सेवन किया था. मनीषा के पास से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है.




भिवानीः हरियाणा के भिवानी में निजी स्कूल अध्यापिका मनीषा हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि मनीषा के शरीर में जहर मिला है. पीजीआई के एमएस डॉ कुंदन मित्तल ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं हैं. टीचर मनीषा का दो जगह पोस्टमार्टम किया गया है. एक भिवानी और दूसरा रोहतक में हुआ है. हालांकि अभी कुछ रिपोर्ट आनी बाकी हैं.


ना सीमेन, ना चोट के निशान, हैंडराइटिंग सेम... मनीषा का आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मनीषा हत्याकांड में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट.


मनीषा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या मिला

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि मौत कीटनाशक की वजह से हुई. मनीषा की बॉडी में कीटनाशक मिला है. उसने कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था. SP सुमित कुमार ने बताया, ‘हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. मनीषा की बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला. इससे पता चलता है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई. मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल नहीं मिला है. शव की आंख और गर्दन को जानवरों ने नोचा था. मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है.’


मनीषा हत्याकांड पर उबाल

बता दें कि मनीषा की हत्या को लेकर पूरे हरियाणा में उबाल है. अखिल भारतीय छात्र परिषद की भिवानी ईकाई के कार्यकर्ताओं ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से डीसी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर मनीषा को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, 11 अगस्त को 18 वर्षीय मनीषा अचानक घर से लापता हो गई. फिर 13 अगस्त की सुबह खेत में मनीषा की लाश मिली. सोशल मीडिया पर खबर फैली की मनीषा के साथ गलत काम हुआ है. वहीं इस हत्या के बाद जिले के एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया.

सीएम नायब सैनी ने 17 अगस्त को कहा, ‘वो हमारी बेटी है. बेटी को इंसाफ मिलेगा. उसकी जांच चल रही है. मैं ये कहना चाहूंगा की मनीषा और मनीषा के परिवार को न्याय देना हमारी सरकार का दायित्व है. कोई भी व्यक्ति होगा, वो बचेगा नहीं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मैं एक-एक रिपोर्ट ले रहा हूं की क्या कार्रवाई चल रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर छात्र-छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने अबतक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एसपी-एसएचओ तक सस्पेंड कर दिए गए हैं. फिर भी हमारी बहन को न्याय नहीं मिला है. आज गर्वनमेंट कॉलेज एमएनएस में धरना देंगे.


‘पुलिस वालों के खिलाफ भी होना चाहिए एक्शन’

वहीं राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम सैनी से मांग की कि जिस पुलिस थाने में मनीषा की गुमशुदगी दर्ज हुई, उस समय थाना अधिकारी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वालों के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए. इस गुमशुदगी से लेकर हत्याकांड तक पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची. क्योंकि स्थानीय लोगों के अनुसार इस मामले में कुछ सफेदपोश लोगों का भी हाथ हो सकता है.