लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

 




  सत्यबन्धु भारत




सवायजपुर,हरदोई। तहसील सवायजपुर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिनमें कुल आयी 109 शिकायतों में 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों को अधीनस्थों को सौंप कर निष्पक्षता से निवारण किए जाने के आदेश दिए।



तहसील सवायजपुर में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी पहुंचे। जहां दोनों अफसरों ने बारी-बारी फरियादियों की शिकायतें सुनीं।

समाधान दिवस में कुल 109 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 05 निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही किया गया शेष शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कार्यालय, शासन, समाधान दिवस एवं थाना दिवस की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करें और शिकायत निस्तारण की जानकारी आवेदनकर्ता को भी उपलब्ध करायें।

समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी तिवारी, डीएफओ, उपजिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम अरविन्द त्रिपाठी, विद्युत, नलकूप, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती एवं अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे