- लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवियों को ‘जनसेवा रत्न अलंकरण’ सम्मान
- सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य पर किया गया जागरूक
पहली बार ग्रामीण और शहरी महिलाओं ने एक साथ सर्वाइकल कैंसर जागरूकता स्लोगन के साथ वॉक करके रचा इतिहास
लखनऊ, 12 मई, 2025: समरसता सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा एक महत्त्वपूर्ण जन-जागरूकता अभियान “जीतेंगे हम, सर्वाइकल कैंसर को हराना है, हर मातृ शक्ति को बचाना है” का आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 11,000 परिवारों में बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया इसके साथ ही समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को ‘जनसेवा रत्न अलंकरण’ से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री असीम अरुण जी उपस्थित रहे। उन्होंने इस अभियान को लेकर बधाई देते हुए कहा कि समरसता सेवा संस्थान द्वारा बायो डी-ग्रेडेबल सैनिटरी पैड को बढ़ावा देने के लिए जो कार्यक्रम किया गया है, ये प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। यह अभियान बहुत सफल हो। ये आने वाले भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह अभियान बहनों को सर्वाइकल कैंसर और मेंस्ट्रुअल हाइजीन से जुड़ी हुई समस्याओं से बचाव के लिए हमें रास्ता दिखाएगा, साथ ही पर्यावरण के लिए भी ये बहुत अच्छा होगा। मेरी ओर से अभियान के लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत जी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम है। समरसता सेवा संस्थान ने जो बीड़ा उठाया है, वह समाज में चेतना जगाने वाला कार्य है। मैं संस्थान को इस पहल के लिए बधाई देता हूँ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य अनुसूचित जाति आयोग, उत्तर प्रदेश के सदस्य श्री डॉ प्रियंका मौर्य जी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश एवं होम्योपैथिक चिकित्सक ने कहा कि हम महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और कैंसर जैसे संवेदनशील विषयों पर शिक्षित करें। समरसता सेवा संस्थान का यह अभियान उस दिशा में एक ठोस और प्रभावी प्रयास है।
संस्थान के संस्थापक और आयोजन के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सेनेटरी नैपकिन का वितरण नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान और पर्यावरण की रक्षा के लिए समाज में व्यापक चेतना का निर्माण करना है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूक करने का एक सशक्त प्रयास है।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक नेतृत्व में सक्रिय उपाध्यक्ष सुश्री ज्योति पांडेय भी शामिल रहीं।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव जी ने अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मान ये तीनों हर महिला का अधिकार हैं। इस अभियान के माध्यम से जो काम किया जा रहा है, वह न केवल महिलाओं को जागरूक कर रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी कर रहा है।
जनसेवा रत्न सम्मान से अलंकृत की गई यह विभूतियां ---
प्रीति भारती, विनिता प्रसाद, अर्चना सिंह, सोनिया सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, पूजा बाजपेई, पूजा सिंह, दिव्या जायसवाल, गौरी, रेनू मिश्रा, डॉ उर्वशी, आकांक्षा शुक्ला, डॉ आभा शर्मा, श्रीमती प्रियंका सिंह, एडवोकेट ऋचा मिश्रा, सुश्री समीक्षा मिश्रा, आकांक्षा श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, चम्पा शर्मा, डॉ कृति मिश्रा, नेहा कपूर, डॉ अंजना त्रिपाठी, डॉ हिमांगी दुबे, डॉ प्रियंका सिंह, नेहा सिंह, श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ निधि शुक्ला, सरिता त्रिपाठी, श्रीमती मीना देवी, नीलम, अर्चना सिन्हा, रंजना डीन, मानसी मिश्रा, प्रो० मञ्जुला उपाध्याय, डॉ स्नेहा तिवारी, आस्था द्विवेदी, दीपिका चतुर्वेदी, अंकिता अवस्थी, मीनाक्षी सिंह, डॉ विश्वमोहीनी सिन्हा, वैभवी वर्मा, पूजा पटेल, पल्लवी अग्रवाल, डॉ रूबाना ज़हीन, इकरा सईद, राखी सिंह, डा एस परवीन, ज्योत्स्ना कौर, श्रीमती प्रतिभा बालियान, प्रोफेसर डॉ नीतू शर्मा, सराह, श्रीमती आशा राय, डॉ रंजना सिंह बुन्देला, डॉ नीलू त्रिवेदी, डॉ नेहा श्री श्रीवास्तव, नीमा पंत, डॉ ऋचा आर्या, कुशुम वर्मा, अनुपमा दुबे, श्रीमती अनुरिता भार्गव, रीशु सिंह, भावना चौहान आर्या, नन्दनी प्रियदर्शिनी, ओम सिंह, श्रुति शर्मा,
सम्मानित अतिथि में -- डॉ इन्दु सुभाष, प्रियंका श्रीनेत, रागिनी कटियार, जया सिंह चौहान, अपर्णा मिश्रा, डॉ निर्मला सक्सेना, मीनाक्षी पाण्डेय, रीतू खरे , सौरभ शर्मा राज्यपाल द्वारा सम्मानित, अजय शर्मा, आलोक दुबे, अखिलेश्वर नाथ पांडेय सहित अन्य गणमान्य विभूतियों को सम्मानित किया गया
इस पहल में समरसता सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्यों की भी अहम भूमिका है। इनमें श्री लखन द्विवेदी जी, श्री नारायण दत्त शुक्ल, श्री अमितराज यादव, श्रीमती शशि चौधरी, डॉ राहुल चौधरी, डॉ देवना चौधरी, डॉ सिद्धार्थ, डॉ सुमित कौशिक, श्री संतोष पांडे, श्री मुकुल गर्ग, डॉ संजय नायक, सुश्री दीप्ति शर्मा, श्री राजीव कुमार, श्री तुषार देशवाल, श्री प्रणव अहलावत, श्री अरुण द्विवेदी, श्री वशिष्ठ श्रीवास्तव और श्रीमती श्रुति शर्मा का योगदान उल्लेखनीय है।