लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

भोजपुरी फिल्म जख्मी टाइगर की शूटिंग जनपद सुल्तानपुर में हुई पूरी

 फिल्म का पहला पोस्टर हुवा लांन्च दूसरी फिल्म की चल रही तैयारी।




सत्यबंधु भारत ।गुलशन सिद्दीकी

अयोध्या। जनपद सुल्तानपुर की धरती पर संजय नगर धनपत गंज मे उभरते सितारों के द्वारा भोजपुरी फिल्म जख्मी टाईगर की शूटिंग पूरी हो चुकी है यह फिल्म आर आर एस फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी है यह एक भोजपुरी पारिवारिक फिल्म है अभिनेता संजय घायल व अभिनेत्री अदाकारा परी दिक्षित की फिल्म जख्मी टाईगर मे दोनो की जोड़ी पहली बार जल्द ही दिखाई देने वाली है। फिल्म का नाम जख्मी टाइगर है जो आर आर एस फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी है जिसकी शूटिंग संजय नगर धनपतगंज सुलतानपुर व अयोध्या की पावन नगरी मे पूरी हो गयी.यह एक पारिवारिक फिल्म है। जिसमे भोजपुरी गाने चुन चुन कर डाला गया है जिसमे अभिनेता संजय घायल व अभिनेत्री परी दिक्षित एक साथ ठुमके भी लगाते नज़र आये है। मीडिया से मुखातिव हुए इस फिल्म के डायरेक्टर रुद्रा सर ने हमें बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास और समाज मे नया उर्जा उतपन्न करने वाली फिल्म है जिसमे बेहतरीन गाना होगा और मुझे लगता है कि यह रिलीज के साथ वायरल हो जायेगा. गाने के बोल और उनमें संगीत बेहद कर्णप्रिय है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.वही रुद्रा सर ने परी दिक्षित व प्रीतम मालिवा को लेकर कहा कि दोनो अभिनेत्री की काम सराहनीय रहा अछी अदाकारा है इस फिल्म मे प्रीतम मालिवा पे नजर डाला जाय तो वह अभिनेता संजय घायल की बहन की भूमिका मे है जो बेहद चंचल व पूरे परिवार को हंसाने मे अव्वल है लेकिन कुछ समय बाद इसका मर्डर हो जाता है और पूरा परिवार भारी दुख मे डूब जाता है लीड रोल मे देखा जाय तो और भी कलाकार है प्रिन्श मौर्या,काजल मौर्य,सोनू यादव है उन्होने कहा की यह हमारी पहली फिल्म है जो वीते दो साल से इसकी शूटिंग चल रही थी बीच मे कोरोना वायरस के चलते शूटिंग स्थगित कर दी गयी थी जिसे अब जाकर पूरा किया गया इस फिल्म के कैमरा मैन मन मोहन छलिया है और खलनायक मे बादल भाई,सागर बाबा,पप्पू सागर,रब्बू सिंह,डा0शिव दर्शन,गुड्डू सिंह,व अन्य कलाकार है वही पर हम बात करते है कमेडियन की तो इसमे मास्टर दीपक सांवरा,गुड्डू,एस एस जी अन्ना,अंकित बाजपेयी है मेरी बेस्ट विशेज इन सभी प्रतिभावान कलाकारों के साथ है। मुझे लगता ही नही पूर्ण विश्वास है कि ये सभी आगे चलकर एक सिनेमा इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।