लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

सिविल सर्विसेज, जेईई और नीट की फ्री कोचिंग की मुहिम 1000 बच्चों को मिलेगी सुविधा



वीआरएस लेकर जुटे अफसर हाजी नसीमुद्दीन, टेस्ट के बाद होंगे एडमिशन

नई दिल्ली अच्छी एजुकेशन ही किसी कौम और मुल्क की तकदीर बदल सकते है। कुछ इसी सोच के साथ अपनी बेहतरीन सरकारी नौकरी से वीआरएस के बाद एक खास मुहिम में जुटे हुए हैं हाजी नसीमुद्दीन मकसद है एक हजार बच्चों के लिए एक ऐसा इदारा बनाने का जहां उन्हें न सिर्फ सिविल सर्विसेज नीट, जैसे तमाम कॉम्पिटिशंस के लिए फ्री कोचिंग मिले सके बल्कि फ्री हॉस्टल और लाइबेरी जैसी सुविधाएं भी हो। इस मुहिम में वह काफी हद तक कामयाब भी हो चुके हैं।


हाजी नसीमुद्दीन ने शहीन बाग में सिविल सर्विसेज के लिए फ्री कोचिंग शुरू की है




इस साल ओखला के शाहीन बाग में एक फ्री कोचिंग सिविल सर्विस के एग्जाम के लिए शुरू हो चुकी है जिसमें 360 बच्चों को फ्री कोचिंग और सारी की सुविधा दी जाएगी। 200 बच्चों को फ्री हॉस्टल भी मिलेगा। नीट और जेइइ के लिए 300-300 बच्चों के लिए पफ्री कोचिंग है और करीब 400 बच्चों को फ्री हॉस्टल भी मिलेगा ही नसीमुद्दीन बताते है कि उनका मकसद दिल्ली-एनसीआर में एक ऐसा सेंटर खोलने का है जहां 1000 बच्चों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल जाएं। फिलहाल शाहीन बाग में पर ये कोचिंग सेंटर और हॉस्टल चलेंगे। उन्होंने कहा कि यह सेंटर किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, सभी बच्चों के लिए ये खुले हैं। नैशनल लेवल पर टेस्ट लिए जाएंगे और रैंकिंग के आधार पर बच्चों का चयन होगा। देश में 37 सेंटरों पर टेस्ट होंगे और अप्लाई करने के लिए www.sseum.in पर जाकर रजिस्टर किया जा सकता है। नीट और जेईई में जो बच्चे टॉप 25 की लिस्ट में आएंगे उन्हें सर सैयद एजुकेशनल रिवल्यूशन मिशन की तरफ से पारितोषिक में दिया जाएगा। सिविल सर्विस का प्रीलिम्स क्लियर करने पर छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। 

हाजी नसीमुद्दीन बताते हैं कि देशभर में 313 टॉप क्वालिटी स्कूल और उत्तर प्रदेश में एक यूनिवर्सिटी खोलने का प्लान है।

इस अभियान में लखनऊ की समाजसेविका हिना खान अध्यक्षा मानव सहायता एवं परामर्श को अभी हाल ही में सर सैयद एजुकेशनल रिवल्यूशन मिशन में उत्तर प्रदेश सचिव महिला सेल में नियुक्त किया गया है और वह इस मिशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रचार-प्रसार में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है।