लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

अमरावती क्लिनिक में सजे श्रद्धा और सेवा के रंग, बड़े मंगल पर हुआ भव्य भंडारा




लखनऊ। अमरावती क्लिनिक एवं अमरिची वेलनेस सेंटर, गोमती नगर द्वारा 20 मई 2025 को "बड़े मंगल" के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की निदेशक डॉ. प्रियंका सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


हनुमान जी की भव्य प्रतिमा के समक्ष भक्तिभाव से आरती व भजन की गूंज के बीच भंडारा प्रारंभ हुआ, जिसमें गर्म पूरी, सब्जी, बूंदी व शीतल जल की सेवा बड़े ही सलीके और आत्मीयता के साथ की गई। आयोजन में नारी शक्ति की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली, जिसने सनातन सेवा को नई ऊँचाई दी।


डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा, *"यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक परंपरा और सेवा भावना का प्रतीक है। हम हर वर्ष यह भंडारा बड़े मंगल पर आयोजित करते रहेंगे।"*


कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भावनात्मक रूप से जुड़ाव अनुभव किया।