लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

लखनपुरी की पहचान है ज्येष्ठ के बड़े मंगल :सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल


- अहिल्याबाई होल्कर की पुण्य स्मृति में 13 मई से 10 जून तक 101 मंदिरों में हो रहा है सुंदरकाण्ड का पाठ और भंडारा


लखनऊ 13 मई। ज्येष्ठ के बड़े मंगल के अवसर पर श्री परमानंद हरि हर मंदिर की संस्थापिका सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुआई में मंदिर परिसर में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ के बड़े मंगल, प्रभु राम के अनुज लक्ष्मण की नगरी लखनपुरी की पहचान हैं। ज्येष्ठ का बडा, मंगल विश्व को बिना भेदभाव के प्रचंड धूप में भी मानव प्रेम और सेवा का संदेश देते हैं। इसी क्रम में सपना गोयल ने मल्हौर के स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन करवाया। सनातन मातृशक्तियों ने चिनहट स्थित हनुमान मंदिर और राजाजीपुरम के मनपूर्णा मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और भंडारा करवाया। भंडारे में छोला-चावल, पूड़ी-सब्जी के साथ-साथ बूंदी और जल की सेवा दी गई।

अहिल्याबाई होल्कर की पुण्य स्मृति में सत्य सनातन नारी शक्ति के सुंदरकांड महा अभियान के तहत, सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल के आवाहन पर 13 मई से 10 जून तक ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर 101 मंदिरों में सुंदरकाण्ड का सामूहिक पाठ और भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि 31 मई को है। मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण, मार्ग बनवाए और काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित करवाया। इसके साथ ही भूखों के लिए अन्न क्षेत्र खोले, प्यासों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की और मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति कर शास्त्रों के मनन-चिन्तन की व्यवस्था भी की। सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल के अनुसार हनुमानजी को कलियुग का देवता कहा जाता है। वह आज भी धरती पर मौजूद हैं। वैसे तो हनुमानजी की पूजा के लिए मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है लेकिन, ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार का महत्व और अधित बढ़ जाता है। इस क्रम में पहला बड़ा मंगल 13 मई, दूसरा बड़ा मंगल 20 मई, तीसरा बड़ा मंगल 27 मई, चौथा बड़ा मंगल 3 जून और पांचवां बड़ा मंगल 10 जून को होगा। ऐसे में हिन्दुस्तान के विरुद्ध सक्रिय असुरीय शक्तियों को परास्त करने के साथ-साथ सशक्त और उन्नत राष्ट्र की कामना से प्रत्येक सनातनी को “सुंदरकांड महा अभियान बने भारत वर्ष की पहचान” से जोड़ा जाएगा।

किसी भी खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7905701473