लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

अवध इंडिया सम्मान समारोह एवं फैशन वीक में Harshaali Malhotra मुन्नी बजरंगी भाईजान फेम ने की शिरकत



अवध इंडिया सम्मान समारोह में फैशन जगत के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का संदेश

लखनऊ। श्री शक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित अवध इंडिया सम्मान समारोह राजधानी लखनऊ में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह अनूठा आयोजन साइलेंट किलर कहे जाने वाले सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता को समर्पित रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक श्री रवि शंकर छवि ने शिरकत की। इस अवसर पर समरसता सेवा संस्थान के अध्यक्ष संस्थापक सुनील शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अमित राज यादव, डॉ. जितेन्द्र तिवारी, संतोष चौधरी, अनिल, धनंजय सिंह, समाजसेवी अश्विनी जायसवाल, अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, नीशू वेल्फेयर संस्थान और एसजीपीजीआई की नीमा पंत सहित उनकी टीम भी मौजूद रही।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी – हर्षाली मल्होत्रा, जिन्होंने बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।





इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही कि फैशन जगत को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा गया। उज्ज्वला जायसवाल और सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने यह संदेश दिया कि फैशन इंडस्ट्री और समाज सेवा को जोड़कर जागरूकता की एक नई दिशा दी जा सकती है।

कार्यक्रम ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं समय रहते जांच करवाने के लिए प्रेरित करने की ऐतिहासिक पहल की।

अंत में आयोजक उज्ज्वला जायसवाल एवं सौरभ मिश्रा सहित पूरी आयोजन टीम ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।


SATYABANDHU BHARAT हिन्दी दैनिक समाचार पत्र एवं चैनल के साथ जुड़कर अपने क्षेत्र से पत्रकार बने। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7905701473