लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

होम्योपैथी को समर्पित “होम्योशक्ति 2025” का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे 700 से अधिक चिकित्सक

 




लखनऊ। विश्व की दूसरी सबसे लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से "होम्योशक्ति 2025" कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 10 अप्रैल को बड़े ही भव्य स्तर पर किया गया। यह कार्यक्रम उम्मीद संस्था, ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम और राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और प्रेरणा स्रोत डॉ उमंग खन्ना ने बताया कि यह आयोजन होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की स्मृति में पिछले 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में देशभर से 700 से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति रही, जिनमें कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, अधिकारी व गणमान्य जन शामिल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री रंजन कुमार, निदेशक होम्योपैथी डॉ अरविंद कुमार वर्मा, डा अली अब्बास महादी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, महंत धर्मेंद्र दास, श्री श्री तुलसीदास जी महाराज, प्राचार्य डॉ विजय पुष्कर, और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आज़ाद हफीज भाई की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। उन्होंने "होम्योशक्ति 2026" में भी सहयोग देने का आश्वासन देकर चिकित्सा जगत को एक नई ऊर्जा दी।

होम्योपैथी की प्रासंगिकता पर मंथन करते हुए डॉ उमंग खन्ना ने कहा कि आज बीमारियों की प्रवृत्ति और कारण दोनों बदल चुके हैं। जीवनशैली जनित रोगों में होम्योपैथी की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। इस पद्धति में इलाज केवल लक्षणों पर आधारित नहीं बल्कि संपूर्ण रोगी की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।

कार्यक्रम में राजकीय कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा साइंटिफिक रिसर्च प्रजेंटेशन, क्विज, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे रागनेस बैंड, पंचम बैंड आदि की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

"होम्योशक्ति 2025" में पूरे भारत से आए विशेषज्ञों की भागीदारी, संवाद, और सहभागिता निश्चित रूप से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार और उसकी वैज्ञानिक स्वीकार्यता को नई दिशा देने का कार्य करेगी।


#worldhomoeopathyday #homeoshakti2025 #drumangkhanna


कोई भी खबर आप भी हमें Satyabandhu Bharat पर भेज सकते हैं.