लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

नवरात्रि पर उमंगोट सोलर में यूपीनेडा निदेशक का दौरा, पीएम सूर्य घर योजना को समय से पहले पूरा करने का संकल्प

 


लखनऊ, नवरात्रि के पावन अवसर पर Umangot Solar में UPNEDA (उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) के निदेशक, IAS श्री अनुपम शुक्ला एवं श्री अजय कुमार जी ने संस्थान का दौरा किया। उन्होंने कंपनी की कार्यशैली को समझा और तमाम समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

इस अवसर पर Umangot Solar के MD एवं युवा उद्यमी सौरभ शर्मा, जिन्हें समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत खोले गए सोलर एक्सपीरियंस सेंटर का निरीक्षण निदेशक महोदय को कराया।

सौरभ शर्मा ने कहा,
"अनुपम शुक्ला जैसे कर्मठ और क्रियाशील अधिकारी का हमारे संस्थान में आकर समस्याओं का समाधान करना, हमारे मनोबल को और अधिक बढ़ाता है। उनका अमूल्य समय निकालकर आना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।"

उन्होंने यह भी कहा कि Umangot Solar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इस महत्वाकांक्षी योजना को तय समय से पहले पूर्ण करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

सौरभ शर्मा ने UPNEDA निदेशक एवं अजय कुमार जी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग भविष्य में भी संस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगा।