गाइड समाज कल्याण संस्थान के तत्वाधान में एक इंटरनेशनल वेबनार का आयोजन हुआ जिसमें"वर्तमान समय में क्रूर और स्वच्छंद होती भारतीय नारी की बढ़ती आपराधिक मानसिकता : समाज पर इसका प्रभाव एवं रोकथाम के उपाय" विषय पर विचार विमर्श हुआ कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री महेश चंद द्विवेदी जी , पूर्व एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन श्री सत्यप्रकाश राय , प्रोफेसर शोभा बाजपेई विभागअध्यक्षअंग्रेजी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, श्रीमती राखी किशोर एफ एम रेनबो जॉकी एवं फाउंडर किशोर वेलफेयर ट्रस्ट जीव बसेरा, दीपिका नारायण भारद्वाज सोशल एक्टिविस्ट,डॉ अरविंद सरोज आदि ने भाग लिया । बेबनार की मुख्य संयोजक डॉ इंदु सुभाष ने इसका सफल संचालन किया । इसमें देश-विदेश के लोगों ने सहभागिता दी।