लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

विज्ञान एक एकाग्र सब्जेक्ट है जिसकी सीख हमे प्रकृति देती है



दिनांक 02 नवम्बर, 2023 को महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज, बैंक रोड, गोरखपुर के तत्त्वावधान में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा ‘ ‘विद्यार्थियों में साहित्यिक एवं वैज्ञानिक चेतना विकास‘‘ विषयक शैक्षिक दक्षता वृृद्धि व्याख्यानमाला की छठवीं प्रस्तुति का आयोजन किया गया। उक्त व्याख्यानमाला में वक्ता के रूप में प्रो0 अभय कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश एवं राजेश राज, अध्यक्ष, अंतस् सेवा फाउण्डेशन, नोएडा, परियोजना अधिकारी बेसिक शिक्षा (सेवानिवृृत्त) उपस्थित रहे। 



प्रो0 अभय कुमार ने अपने वक्तव्य में बताया कि जीवन मे गुरु का और माता पिता का महत्व शिक्षा ग्रहण करने में महत्वपूर्ण है, गुरु को जीवन में ग्रहण करना चाहिए और विज्ञान विषयों में बटा नही है, विज्ञान एक एकाग्र सब्जेक्ट है जिसकी सीख हमे प्रकृति देती है, प्रो अभय कुमार ने बताया की उनकी १२ वी की शिक्षा महात्मा गांधी इंटर कालेज गोरखपुर से हुई उसके उपरांत उन्होंने उच्च शिक्षा अमेरिका की विश्विख्यात यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग, पेंसिलवेनिया से बतौर वैज्ञानिक काम किया, देश की सेवा करने अमेरिका की नौकरी छोड़कर भारत में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बतौर १० वर्ष काम किया और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का विज्ञान और समाज में काफी नाम किया, क्योंकि वृद्ध पिता और माता की सेवा करने वाला घर में कोई नही था इसलिए प्रो अभय कुमार, गोरखपुर विश्वविद्यालय २०२२ में वनस्पति विज्ञान विभाग में ज्वाइन किए और अल्प काल में गोरखपुर विश्वविद्यालय से nanobiotechnology एंड न्यूटासिटिकल, फंक्शनल फूड्स, मानसिक स्वास्थ्य पर उत्कृष्ठ कार्यों को प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किया उनकी जल्दी एक अंतरास्ट्रीय किताब मानसिक स्वास्थ्य पर Elsevier प्रेस USA se प्रकाशित होने वाली है। प्रो0अभय कुमार ने १२ वि क्लास के विद्यार्थियों को जीवन में तीन मूल्य मंत्र दिए 3 C (care, courage and curosity) care अपने आप की और अपने वृद्ध जनों एवम एनवायरनमेंट की , क्यूरोसिटी ज्ञान एवम देश के साहित्य की, courage यानी हिम्मत जीवन में संघर्ष करने की, प्रो अभय कुमार ने बताया अगर यह तीन मंत्र जीवन में अपना सके तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। राजेश राज जी ने जीवन में साहित्य का महत्व समझाया और ध्यान एवम मेडिटेशन से अपने मन को एकाग्र करने की विधि पर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह जी ने बच्चो के अंदर संस्कार से युक्त शिक्षा पर जोर दिया, कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नक्षत्र फाउंडेशन की सदस्य डॉ0 ऋचा आर्या जी द्वारा किया गया, तथा धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश सिंह जी ने दिया।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने न केवल प्रतिभाग किया अपितु व्याख्यान के पश्चात बच्चों ने वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम अवसर पर महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज, गोरखपुर के प्रधानाचार्य ओ0पी0 सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव , प्रवक्ता हिंदी, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 ऋचा आर्या एवं विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। 

     

कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 ऋचा आर्या ने बताया कि शैक्षिक दक्षता वृृद्धि व्याख्यानमाला उत्तर प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों/विद्यालयों में आयोजित कराई जा रही है, जिसकी छठवीं प्रस्तुति का आयोजन महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज, गोरखपुर में किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।