लखनऊ, 26 अक्टूबर 2023 माध्यम सामाजिक संस्था के सौजन्य से एपिक इवेंट्स की महिलाओं के द्वारा लखनऊ के The Admiral Restaurant में एपिक बॉलीवुड नॉनस्टॉप डांडिया मस्ती मनाया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के महिला सदस्यों व हेमा खत्री सीईओ के द्वारा दीप प्रज्वलित व गणेश स्तुति द्वारा किया गया l
नवरात्रि के पावन माह में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ डांडिया उत्सव मे मां दुर्गा के गीतों से नृत्य आरंभ करते हुए फिल्मी और गैर फिल्मी गानों पर सभी ने झूम कर डांस किया l डांडिया मस्ती के इस आयोजन में लखनऊ जनपद के अलावा बाराबंकी और जौनपुर जिले की अपने क्षेत्र की उत्कृष्ट महिलाए भी शामिल रही । इस दौरान सभी ने डांडिया मस्ती में लगे स्टॉल से खरीदारी भी की। एवरगीन टाइटल्स मिला रंजीता
सेल्फी स्टार, प्रीती वार्ष्णेय
बेस्ट डांडिया परफॉर्मर, एकता
बेस्ट डांडिया ड्रेस रश्मि सिंह
डांडिया प्रिंसेस आदिति बनी l
साथ ही दस लकी विजेताओं को ड्रॉ के चुनाव करके खूबसूरत उपहार दिए गए
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नैना सलवानी,आहना अली, विक्रम गौर, सिद्धार्थ खन्ना, आलोक द्विवेदी जी का सहयोग रहा l
इस मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाली संस्था की सचिव हेमा खत्री ने बताया कि महिलाओं के लिए हम अक्सर इस तरीके का कार्यक्रम करते हैं। जहां शहर की तमाम महिलाएं पहुंचती हैं। अंत में प्रत्येक महिला को उपहार देकर सम्मानित किया गया