लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

मयूर रेजीडेंसी में हुआ पारम्परिक डांडिया रास




लखनऊ 21 अक्टूबर ।

मयूर‌‌ रेजीडेंसी विस्तार में हुआ डांडिया रास  ।

अरुणिमा राय के संयोजन‌ मे  ए आर डी सी  के द्वारा सप्तमी दुर्गा पूजन के साथ पारम्परिक परिधानो में डांडिया रास नृत्य का आयोजन किया गया। मुख्य  अतिथि ज्योति किरन‌ रतन  ने विधिवत पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

‌ए .आर. डी .सी . की। महिला सदस्यों ने ‌   सभी अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों का  अंग वस्त्र  , स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।  विशिष्ठ अतिथि मेयर सुषमा खर्कवाल एवम पूर्व मेयर। संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम में पहुंच कर सभी के उत्साह को बढ़ाया । नम्रता, अरूणिमा , भूमिका, प्रतिभा,नीतीश नेहा, कीर्ती,सुमन सिंह माधवी , अनीता,  जया ,नीलम , अपर्णा, रानू,  महिलाओ सहित बड़ी संख्या में  युवाओं एवम  बच्चों ने  प्रतिभाग किया।