लखनऊ। वसुंधरा ऐन इनीशिएटिव द्वारा आयोजित साहित्यकार एवं समाज सुधारक सीमा मधुरिमा के माता-पिता की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला शारदा रामनाथ मार्तंड स्मृति सम्मान 2023 महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया डॉ के एन श्रीवास्तव ( फिजिशियन )जो एक चिकित्सक एवं समाज सुधारक भी हैं एवं श्रीमती मीना देवी जो स्वयं एक एनजीओ की संचालिका एवं शिक्षिका समाज सुधारक हैं को अंगवस्त्र , मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं 1100 की सम्मान राशि से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रभूषण त्रिपाठी, विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण रहे। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता दयानंद पांडे ने स्मृति शेष रामनाथ राय उर्फ हड़बोन्ग उर्फ़ चेयरमैन साहब के बारे में विस्तृत जानकारी दी ! सेंट मीरा स्कूल के प्रबंधक रात्रा जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिए एवं सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया । ओ पी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
शहर के कई जाने माने साहित्यकार कई संस्थाओं के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जिनमें कृपा शंकर विश्वास , आमोद श्रीवास्तव , मनमोहन बाराकोटी , संजय समर्थ , अथर्व इंडिया एनजीओ के अध्यक्ष विजय पांडे, वीरेंद्र कुमार राय , आयुष मिश्रा, उन्मेष द्विवेदी एवं वसुंधरा इनिशिएटिव की पूरी टीम , विदिशा सिलाई सेंटर की पूरी टीम सभी शामिल रहे, वसुंधरा इनिशिएटिव के सदस्यों द्वारा बहुत ही सुंदर गिफ्ट हैंपर विशिष्ट अतिथियों को प्रदान किया गया
सीमा मधुरिमा का जन्मदिन का अवसर भी था अतः सब ने उनको जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां भी दी l
रोली शंकर जी ने बहुत अच्छा संचालन किया l बच्चों के कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह दिखा l बच्चों को कार्यक्रम के उपरांत टिफिन वितरित किए गए जिससे बच्चे बहुत खुश हो गए l