लखनऊ, सत्यबंधु भारत , दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार को जनहित संस्थान,“सहयोग सेवा समिति” तथा लाइफ फ़ाउंडेशन के सौजन्य से स्व. ड़ा. एस. बी. घोष की स्मृति में गत वर्षो की भांति एक विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय " युवाओं में बढ़ती महत्वकांक्षाएं और आकांक्षाएं,उससे जुड़े मुद्दे" था। जिसमे समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने विचार विमर्श किया तथा संस्था द्वारा मुख्य अतिथियों के साथ साथ समाज कार्य मे प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से डा अरुणा नारायण, डा नीरज जैन,प्रो. जहांनारा,डा पूजा रमाकांत जी, राघवेंद्र सिंह, डा ए.एन. सिंह, डा ए.के. सिंह, डा आर.पी सिंह,डा रूपेश , डा अल्पना रस्तोगी,सुमेर अग्रवाल योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया जिसमे आदि थे। इस गोष्ठी की आयोजक तथा समिति सचिव सुश्री मीताश्री घोष ने बताया की धनोपार्जन के इस दौर में व्यक्ति परिवार, समाज तथा अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाता, इस समस्या से संबन्धित सभी तथ्यो तथा इसके समाधान पर प्रकाश डाला, साथ ही साथ इस गोष्ठी मे आए हुए अन्य सम्मानित नागरिकों एवं सदस्यों ने भी अपने विचार इस विषय पर प्रस्तुत किए। इस आयोजन मे डा.जे बी घोष डा. विष्णु कान्त मिश्रा, देवेश तिवारी,अनिल शुक्ला, जनहित संस्थान के उपाध्यक्ष भीम विक्रम सिंह, तृप्ति मिश्रा, शिखा सिंह आदि सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद पांडे जी तथा श्रीमती मधुश्री घोष ने किया !