
सत्यबन्धु भारत
शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद नगर के मोहल्ला नेकोजेई स्थित डॉक्टर अजीमुशान के क्लीनिक से चोर सीसा हटाकर हजारों रुपए की नकदी और स्वास्थ्य उपकरण उठा ले गए। जब उन्हें जानकारी हुई तो वह दंग रह गए। इस संबंध में डॉ0 अजुमीशान द्वारा कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बीती रात अज्ञात चोर उनके क्लीनिक के अंदर घुस गए और रेक में रखें ₹4000 तथा पर्स में रखे ₹8000 कुल ₹12000 रुपए,पल्स ऑक्सीमीटर, एटीएम कार्ड,आधार कार्ड समेत हजारों रुपए का सामान उड़ा ले गए। उन्होंने जब दुकान खोल कर देखी तो उक्त सामान ना पाकर दंग रह गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।