लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

मौन पालकों हेतु सामान्य सुविधा केंद्र निर्माण हेतु भूमि पूजन

कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सी.एफ.सी.) के निर्माण कार्य आरंभ करने हेतु भूमि पूजन करती सीईओ अपर्णा मिश्रा


बाराबंकी। ग्रासरूट फाउंडेशन द्वारा मौन पालन जैसे परंपरागत उद्योग से जुड़े छोटे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व आय के स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित स्फूर्ति योजनान्तर्गत मौन पालन एवं मधु प्रसंस्करण क्लस्टर अंतर्गत जनपद बाराबंकी के ग्राम भानमऊ, विकास खण्ड नवाबगंज में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सी.एफ.सी.) के निर्माण कार्य आरंभ करने हेतु भूमि पूजन किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित संस्था की सीईओ सुश्री अपर्णा मिश्रा जी ने बताया कि सी.एफ.सी. बनने के बाद क्लस्टर से जुड़े मौन पालको को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी तथा प्रतिस्पर्धा के बाज़ार में अपना दीर्घकालिक अस्तित्व बनाए रखने, क्लस्टर के रूप में संगठित करने और नए उत्पाद, बेहतर पैकेजिंग और विपणन कार्य हेतु उनके कौशल एवं क्षमता वृद्धि हेतु समय-समय पर एक्सपोजर वीजिट, प्रशिक्षण व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे उनके उत्पाद का उन्हें उचित मूल्य मिल सके। साथ ही मौन पालको को जीवन ज्योति बीमा योजना, हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज, जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रिय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना के लाभ से भी जोड़ा जाएगा। इस प्रकार एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। 

भूमि पूजन के अवसर पर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष ग्रासरूट फाउंडेशन, श्री परवेज़ सहारा ब्यूरो चीफ, श्री बलराम मिश्रा मौन पालन विशेषज्ञ, श्री राजीव यादव यूनियन बैंक प्रतिनिधि, श्री मुस्तफा ग्राम प्रधान भानमऊ, असगर अब्बास सीडीई, सीमा देवी,  प्रवीण बानो, राजेश भारती आदि कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।