लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

दो संदिग्ध बाईकें बरामद, आरोपी फरार, आरोपी को 10 दिन बाद भी नही पकड़ सकी बेहटा गोकुल पुलिस

बरामद संदिग्ध मोटरसाइकिल


Satyabandhu Bharat, C.V Azad

बेहटा गोकुल/हरदोई बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 2 संदिग्ध बाईकें पुलिस ने बरामद की। जिनमें एक स्पलेंडर प्लस व एक बजाज प्लेटिना हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइकें बरामद कर ग्राम प्रधान के यहां खड़ी कर दीं वहीं आरोपी पिछले 10 दिनों से फरार चल रहा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चंदूपुर खैराई के मजरा नेमापुर गांव निवासी विनीत कुमार पुत्र जगदीश व सुनील कुमार पुत्र जगदीश ने गांव के ही व्यक्ति अमरजीत पुत्र रामस्वरूप को किसी बात को लेकर लाठी डंडों से पीटा था। जिससे अमरजीत का हाथ टूट गया था। जिसमें अमरजीत ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बारे में विनीत के घर पर पुलिस गई हुई थी। उसी दौरान आरोपी विनीत के घर में दो संदिग्ध बाईके खड़ी मिली। जिनमें एक स्पलेंडर प्लस व एक बजाज प्लेटिना हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने कठोरता से पूछताछ की जिस पर विनीत के पिता जगदीश ने कहा कि गाडियां लड़का लाता है और ये दोनों गाडियां चोरी की है। पुलिस ने दोनों बाईकों को बरामद कर प्रधान के यहाँ खड़ी कर दी है। दोनों आरोपी फरार है। बताया गया कि चोर गिरोह का मुख्य सरगना विनीत कुमार पुत्र जगदीश है। पुलिस आरोपी को पकड़ने में अभी तक नाकाम है। यह भी जानकारी मिली कि इससे पहले भी आरोपी कई गाडियां लाकर बेच चुका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कही न कही पुलिस की मिली भगत से यह कार्य चल रहा है,इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध प्रतीत होती है क्योकि एक तरफ बाइकें बरामद कर उन्हें ग्राम प्रधान के यहाँ खड़ा किया गया तो दूसरी करीब 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, वहीं जब हमने बेहटा गोकुल थाना प्रभारी से फोन पर इस सम्बंध में बात की तो उन्होंने बताया की पुलिस मारपीट के मामले में गांव दबिश करने गयी थी जहाँ दो बाइकें संदिग्ध मिली जिसकी जानकारी करने पर बाइकें बरामद होने वाले घर के जगदीश द्वारा बताया गया कि बाइक के सम्बंध में उसका लड़का ही पूरी जानकारी बता पाएगा, लड़के की तलाश जारी है, गिरफ्तारी होते ही पूरे मामले की तहकीकात कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।