सत्यबन्धु भारत, प्रेम विश्वकर्मा
लखनऊ। स्वदेशी मेला लखनऊ में 17 से 26 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर मे आयोजित हो रहा है l मेले के तीसरे दिन आज विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
दूध दही थाली में, पेप्सी कोला नाली में नारा लगाते स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी व प्रतियोगिता में आये बच्चे |
इसके अंतर्गत दोपहर 12:00 से 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओ जैसे निबंध, नुक्कड़ नाटक, गायन का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 80 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत उर्मिला पांडे जी द्वारा द्रौपदी नृत्य नाटिका, वंदना शुक्ला जी द्वारा अवधी लोकगीत, जितेंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा तबला जुगलबंदी, मंजू मलकानी जी के शिष्य द्वारा गणेश वंदना नृत्य,
रागनी पूजा जयसवाल जी द्वारा मेरा भारत मेरी संस्कृति प्रस्तुति, अंबिका गुप्ता जी द्वारा नमामि गंगे गायन प्रस्तुति, इशिता अरोड़ा जी द्वारा नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया l उपर्युक्त कार्यक्रमों में कैंट के विधायक श्री सुरेश तिवारी जी , सुश्री नम्रता पाठक जी, जयंती शुक्ला जी, राजीव मणि त्रिपाठी जी, आशा राय जी, शिखा गोयल जी , डॉ जे के सिन्हा जी को क्षेत्रीय संगठन मंत्री, स्वदेशी जागरण मंच श्री अजय उपाध्याय जी के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा उपर्युक्त कार्यक्रमों मे डॉ आनंद जी, डॉ अनिल जी, डॉ संजय उपाध्याय जी, चंदन जी, सपना जी, नीरा सिन्हा जी, अनुपम जी, गुलाटी जी, सुप्रिया जी, पुष्पेश जी, सोनी जी, रिया जी, डी.एन तिवारी जी , शिव सागर जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।