लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

अद्भुत शाश्वत चिकित्सा शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखे वैदिक उपचार के रहस्य



लखनऊ। अवध अकादमी इंटर कॉलेज, लखनऊ के प्रांगण में आज वैदिक शाश्वत चिकित्सा का अद्भुत शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर अजय शर्मा, प्रबंधक पत्रकार संतोष पांडे,  नाड़ी विद्या विशेषज्ञ डॉ. विश्व दीपक शर्मा, युवा समाजसेवी अमन शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।


शिविर का संचालन डॉ. बाबा स्वामी भक्ति प्रकाश जी ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को ऋषि परंपरा से प्राप्त शाश्वत चिकित्सा विज्ञान से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि यह पद्धति अथर्ववेद की दैवीय, प्राकृतिक और पूर्णत: ड्रगलेस चिकित्सा-विद्या है, जिसके माध्यम से बिना दवा, बिना उपकरण, केवल स्पर्श-ऊर्जा और मर्म-संतुलन द्वारा असाध्य व्याधियों में भी लाभ दिया जा सकता है।


शिविर में अनेक विद्यार्थियों और अभिभावकों को जोड़ों के दर्द, गर्दन-कंधे का दर्द, कमर दर्द और नसों से संबंधित समस्याओं में तत्काल लाभ मिला।

प्रत्यक्ष उपचार देखकर उपस्थित सभी आश्चर्यचकित रह गए और शाश्वत चिकित्सा की वैदिक वैज्ञानिकता की सराहना की।


कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासन द्वारा डॉ. बाबा भक्ति प्रकाश जी को सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों ने ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।