लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

महिमा वंदे मातरम् एवं शिकोदगार कार्यक्रम में विधान भवन, लखनऊ में शाश्वत चिकित्सा पद्धति से बाबा भक्ति प्रकाश ने छूकर किया जादुई इलाज,

 "महिमा वंदे मातरम की शाश्वत चिकित्सा एवं शोकोदगार कार्यक्रम का भव्य आयोजन।






  लखनऊ। "महिमा वंदे मातरम की शाश्वत चिकित्सा एवं शोकोदगार "विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन विधान भवन लखनऊ में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की तरफ से आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि स्वात रंजन (राष्ट्रीय प्रचारक) ने वंदे मातरम के विषय में विस्तार से चर्चा की अति विशिष्ट अतिथि  स्वामी डॉ•भक्ति प्रकाश (प्रवर्तक शाश्वत चिकित्सा) ने अपने तीस वर्षों से अथर्ववेद पर आधारित शाश्वत चिकित्सा पर शोध के अपने अनुभवों को साझा किया  कार्यक्रम में  शिव हर्ष किसान पी•जी• कॉलेज के प्रोफेसर डॉ• बलराम गुप्ता (साहित्यिक नाम : संकर्षण प्रजापति) द्वारा रचित पुस्तक "कोरोना युग वैश्विक महामारी बहुरूपिया" का भी विमोचन किया गया।इनकी लगभग 18 काव्य प्रकाशित हो चुके है संग्रह एवं आलोचनात्मक कृतियां मिलाकर लगभग 27 कृतियां है प्रोफेसर गुप्ता के लगभग 50 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है आप साहित्यिक लक्ष्य को लेकर लगभग 8 देशों की यात्रा कर चुके है । आपको राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार सम्मानित किया गया है तथा लगभग 4 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में अलंकृत किया जा चुका है।इस अवसर पर डॉ• दिनेश चंद्र अवस्थी (पूर्व विशेष सचिव) के सौजन्य से अन्नपूर्णा रसोई का 61वा भंडारा भी आयोजित किया गया ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ• सी• पी• शर्मा (पूर्व विशेष सचिव )  द्वारा की गई कार्यक्रम का परिचय सत्र डॉ• अरुण कुमार भरारी के द्वारा संपन्न किया गया तथा सफल संचालन हरि प्रकाश अग्रवाल ने किया । जयपुर से पधारे गोविंद जांगिड़ ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ•कल्पना सिंह, डॉ• विश्व दीपक शर्मा, डॉ•एस के पाल, योगी संतोष दास, सर्वेश सोनी, लता सिंह, खुशी वर्मा, रजनी मिश्रा, डॉ• राकेश प्रताप सिंह, बबीता, मीना, अर्चना सिंह, रणवीर बहादुर श्रीवास्तव कृपया निम्न नाम को भी ऐड कर लीजिएगा- श्री अखिलेश वर्मा, अलका शर्मा, शरद शुक्ला आलोक नार्वे, प्रोफेसर आभा दीक्षित, राधेश्याम दीक्षित, श्री संतोष पाल, प्रदीप पांडे, घनश्याम, श्री विजय त्रिपाठी,श्री हरीश मलिक सहित आदि अन्य अतिथियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही !