लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

251 समाजसेवियों का हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल में होगा सम्मान

 


हेल्थ क्षेत्र में काम कर रही राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन करा रही है अयोजन 

लखनऊ की सुविख्यात राइजिंग स्टार वेल्फेयर फाऊंडेशन 13 तारीख,  दिन रविवार दोपहर 2:00 से लेकर 4:30 बजे तक लखनऊ के सुविख्यात हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में लखनऊ और आस पास के जनपदों से लगभग 251 लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। 

सम्मान समारोह में लखनऊ के बाहर से भी कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रही हैं। 


राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित आईकॉनिक अवार्ड 2024 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में 108 संकट मोचन धाम सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रमुख महंत एवं अध्यक्ष ओम प्रकाश गिरी जी महाराज नई दिल्ली से शिरकत करेंगे।


इसके अलावा सुप्रसिद्ध समाजसेवी एस आर ग्रुप के संस्थापक सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान भी अपनी उपस्थिति बतौर मुख्य अतिथि दर्ज कराएंगे। 

डा योगेश विमल एवं अर्चना विमल ने बताया कि हेल्थ क्षेत्र में संस्था अब तक अनगिनत निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुकी है। जिसमें की लोगों को नामी चिकित्सकों के माध्यम से इलाज, दवाइयां एवं जांचो की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही संस्था अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन एवं आभार व्यक्त करना चाहती है ताकि हम सब लोग मिलकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें