बरेली (उत्तर प्रदेश )-19 अक्टूबर 2023 :- श्री बाला जी सेना (भारत ) हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकमल रस्तोगी जी ने पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर एवं समाज सुधारक सरदार इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को अपनी संस्था ""श्री बाला जी सेना (भारत ) "" का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया .यह मनोनयन पत्र श्री बाला जी सेना (भारत ) के कार्यालय बरेली उत्तर प्रदेश से इस पद के लिए तुरंत प्रभाव से जारी किया गया .गौरतलब है की श्री बाला जी सेना (भारत ) हिंदू संगठन भारत का श्री बाला जी महाराज के नाम से जाना जाने वाला देश का पहला हिंदू संगठन है इसके साथ साथ खुराना जी और भी बहुत सी संस्थाओ के लिए सलाहकार की सेवाएं प्रदान कर रहे है पहले भी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी वयोम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल एडवाइजर , केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार, नक्षत्रा 27 रिसर्च सेंटर फ़ॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सलाहकार ,पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र, हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार के तोर पर अपनी सलाहकार की भूमिका को बाखूबी से निभा रहे है .इस के अतिरिक्त भी खुराना साहब बहुत सी धार्मिक , सामाजिक और राजनितिक संस्थाओ से जुड़े हुए है एवं समाज सुधार में अपनी सेवाएं दे रहे . इंद्रप्रीत सिंह खुराना जी को श्री बाला जी सेना (भारत) हिंदू संगठन का राष्ट्रीय सलाहकार बनाएं जाने पर संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा सांसद शीशराम सिंह रवि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरबीर सिंह चौहान,राष्ट्रीय महामंत्री ऋतु ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार शर्मा,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष भटनागर,राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद कुमार आहूजा,गौरव रस्तोगी,राष्ट्रीय प्रचारक नरेंद्र देव शर्मा,यूपी अध्यक्ष अमित कुमार राजपूत,उत्तराखंड प्रभारी अमित कुमार चौहान,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सूरज सोनू हलदार,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजकिशन रोहिल्ला हिंदू,महिला मोर्चा अध्यक्ष हरियाणा डॉक्टर श्वेता सिंह,मध्यप्रदेश अध्यक्ष दीपक वर्मा जी सब ने खुराना जी को बधाई दी . खुराना जी ने श्री बाला जी सेना (भारत) हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकमल रस्तोगी तथा पूरी संगठन की टीम के लीडर्स का सबका धन्यवाद किया और संगठन को मजबूत व् विस्तार करने का भरोसा दिलाया .

