लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

Lucknow: संयोगिता सिंह चौहान बनाई गई अखिल भारतीय पंचायत परिषद की प्रदेश महासचिव

 


सत्यबंधु भारत


लखनऊ। अखिल भारतीय पंचायत परिषद की प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर संयोगिता सिंह चौहान को अखिल भारतीय पंचायत परिषद संगठन पदाधिकारी ने बधाईयां देते हुये मिठाईयां बांटीं। अखिल भारतीय पंचायत परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के माल अटारी निवासी माल प्रधान संघ अध्यक्ष संयोगिता सिंह चौहान को अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रदेश महासचिव मनोनीत किया। संगठन के पदाधिकारी व कार्यकताओं ने संयोगिता सिंह चौहान को बधाई देते हुये, संगठन को बढ़ाने के साथ ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की। संयोगिता सिंह चौहान को प्रदेश महासचिव पद पर मनोनयन की


खबर पाकर संगठन व क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई देते हुये संगठन कार्यालय पर जश्न मनाते हुये मिठाईयां बांटीं। कार्यालय पर अपने मनोनयन के बाद उन्होंने ने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद संगठन ने जो उन्हें पद सौंपा है वह अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।