लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

स्टॉप रेप थीम पर लखनऊ में आयोजित किया गया विशाल कार्यक्रम

रेप थीम पर आधारित पेंटिंग,स्केचिंग, कविताएं अपने विचार और अपने हस्ताक्षर के माध्यम से जमकर मिला जनसमर्थन




लखनऊ। दिनांक 17 अगस्त 2021 को क्राउन मॉल फैजाबाद रोड में द हुनर फाउंडेशन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि स्टॉप रेप थीम पर आधारित था। इसमें द हुनर फाउंडेशन की संस्थापक डॉक्टर नितिका सिंह गौर शिखर कुमार, अंकित सिंह, आयुष पांडे, गौरव ,पुष्कर, दीपक सिंह, अमन पाल, प्रिया सिंह ,शशांक, इन सभी ने मिलकर एक बड़ा सा बैनर बनाया जिसमें  स्टॉप रेप थीम पर आधारित पेंटिंग,स्केचिंग, कविताएं अपने विचार और अपने हस्ताक्षर के द्वारा सभी ने इस कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  



हुनर फाउंडेशन का कहना है कि इस थीम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया। इसके साथ साथ।इन्होंने  राष्ट्र गौरव सम्मान 2021 के द्वारा कई ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य करते चले आ रहे हैं और लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं। 



इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर उत्तमा सिंह सामाजिक कार्यकर्ता प्रज्ञा ठाकुर की छोटी बहन उपस्थित रही। इसके साथ साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में संतोष कुमार पांडे संपादक सत्यबंधु भारत, श्रीमती शालिनी तिवारी ओमेक्स फाउंडेशन,डॉ रितु शर्मा, हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ बीबीडी यूनिवर्सिटी,अमर वर्मा, मिस यूनिवर्स 2019 डॉक्टर नीमा पंत के साथ-साथ नीलू त्रिवेदी, योगेश विमल, आशुतोष चौबे, शालिनी चौबे, अंजलि ताज, संस्कार राय,हिमांशु जोनवाल, रीना कपूर, डॉक्टर सीतांशु सिंह, संस्कार राय, ऋषभ श्रीवास्तव, मोनिका सिंह, मोनिका पांडे, अभिषेक सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, रितिका यादव, पवन, उत्कर्ष, हेमा पांडे, आयुष मिश्रा,प्रगति सिंह, अच्युत, मोहम्मद सादिक,मोहम्मद सरताज अली, आदि लोगों को राष्ट्र गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।



 यह कार्यक्रम पूर्णता स्टॉप रेप थीम पर आधारित था जिसमें एक बड़े लेवल पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की जिससे देश में हो रहे महिलाओं के उत्पीड़न, दुष्कर्म के प्रति संवेदनशीलता समाज में आ सके और देश में बढ़ रहे रेप की घटनाओं को रोका जा सके। 



इसमें एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक, सारथी फाउंडेशन के संस्थापक आयुष  मिश्रा, लखनऊ मिक्स से अरशद , प्रशंसा उपाध्याय, डॉलमिटा शुक्ला, मोहित,आराधना गुप्ता आदि उपस्थित रहे। नितिका सिंह ने दावा किया कि इन सब की उपस्थिति से यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बना पाया और एक नई मिसाल कायम करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया गया नितिका ने कहा, हम पूरी टीम टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हैं और शुभकामनाएं देते हैं ऐसे ही सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे और लोगों का सहयोग करते रहे।