लेटेस्ट खेल समाचार कोरोना देश राज्य क्राइम बिजनेस दुनिया नॉलेज ऑटो दुर्घटना ट्रेंडिंग लाइफ स्टाइल धर्म करियर टेक मनोरंजन

भक्तों को कष्टों से मुक्ति की मेवा मिल रही है: सपना गोयल, सनातन ध्वज वाहिका

 




लखनऊ। सत्यबंधु भारत , सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ के उपरांत अब मथुरा स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर परिसर में भी एक दिवसीय सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान, अप्रैल माह में प्रस्तावित है। यह जानकारी रविवार 30 मार्च को स्थानीय भूतनाथ मार्केट के, 209, सावित्री प्लाजा में आयोजित मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी के दौरान सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने दी। आध्यात्मिक मासिक संगोष्ठी में सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने भारतीय नव वर्ष के अवसर पर मीडिया के सहयोगियों को सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी समाज के वह वीर सैनिक हैं जो समाज को बुराइयों से न केवल सचेत करते हैं बल्कि उन्हें सही राह भी दिखाते हैं। सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने सत्संग में बताया कि नियमित सुंदरकांड के पाठ और जरूरतमंदों की सेवा, से भक्तों को कष्टों से मुक्ति की मेवा मिल रही है । उनके अनुसार लखनऊ के झूलेलाल वाटिका से शुरू हुआ सुंदरकांड महा अभियान केवल एक साल की अल्पावधि में हिन्दुस्तान की पहचान बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश और विदेशों तक के घर-घर तक सुंदरकांड महा अभियान पहुंच गया है। भारतीय नव वर्ष पर उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी हुआ था। पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू नववर्ष के आरंभ के दौरान सूर्य देव और चंद्र देव दोनों मीन राशि में विराजमान रहेंगे। जिस दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होता है, उस दिन के स्वामी को उस साल का राजा माना जाता है इसलिए इस साल के राजा सूर्य होंगे। हिंदू नववर्ष 2025 के मंत्री भी सूर्य ही रहेंगे। इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 होगा। इस दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो गए हैं। चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से 07 अप्रैल तक होंगे। सपना गोयल ने सनातन मातृ शक्तियों को नमन करने के इस महा अनुष्ठान की सभी को शुभकामनाएं भी दी। बताते चलें कि अयोध्या जी जन्मभूमि परिसर में मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक मासिक सुंदरकाण्ड पाठ का सिलसिला 11 सितम्बर से शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से लखनऊ की + ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल को इसका दायित्व सौंपा गया है। सपना गोयल द्वारा बिना किसी सरकारी या निजी सहयोग के, बीते 10 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पांच हजार से अधिक मातृ शक्तियों द्वारा लखनऊ के झूलेलाल घाट पर सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुष्ठान सम्पन्न करवाया गया था। सामूहिक सुंदरकांड का अभियान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृहद रूप में निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसके तहत नैमिषारण्य तीर्थ, उत्तराखंड कोटद्वार के प्रतिष्ठित प्राचीन मंदिर, सिद्धबली परिसर और काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर और प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर परिसर में भी सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान, सफलतापूर्वक आयोजित करवाया जा चुका है।